top header advertisement
Home - उज्जैन << दो पक्षों के विवाद में हथियार चले

दो पक्षों के विवाद में हथियार चले


उज्जैन के ग्राम कमेड ग्राम में दो पक्षों में हुए विवाद का वीडियो सामने आया है। जिसमे कुछ युवक हथियार लेकर महिलाओं और पुरुषो पर हमला कर रहे है। इस मामले में गायरी समाज के लोग एसपी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने वायरल वीडियो सौपकर मामले में आरोपियों पर गम्भीर मामले की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की।

गायरी समाज के लोगों ने आरोप लगाया की थाना चिमनगंज मण्डी के अंतर्गत स्थित ग्राम कमेड़ में गायरी समाज की महिलाओं सुनीताबाई पति भगवानसिंह, शोभाबाई पति संतोष के साथ गैंगरेप करने की नियत से गांव कमेड़ के दबंग पवन, गज्जू उर्फ सुनील आंजना, विकास आंजना, सूरज आंजना, मनोज आंजना व इनके करीबन 10-12 साथी तलवार, चाकू, पिस्टल आदि हथियारों से से लैस होकर घर में में घुस गये। इन दबंगों ने महिलाओं के साथ गैंग रेप करने की कोशिश की।

इन महिलाओं के साथ अश्लील हरकते, छेड़छाड़ की। महिलाओं ने व इनके परिजन संतोष पिता मांगीलाल ने बीचबचाव का प्रयास किया तो इन दबंगों ने हथियारों से इन तीनों पर प्राणघातक हमला कर दिया और इनको मार मार कर अधमरा कर दिया। एसपी से मिलने आये लोगो ने आरोप लगाया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया। पुरे मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मामले में चीमंगज मंडी थाने में मामला दर्ज किया है। जल्द ही गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा , दोनों पक्ष ने वीडियो दिए है उनको देखकर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Leave a reply