top header advertisement
Home - उज्जैन << राहुल गांधी के बयान पर उज्जैन में प्रदर्शन

राहुल गांधी के बयान पर उज्जैन में प्रदर्शन


संसद में राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी की आपत्ति के बाद मंगलवार को प्रदेशभर में प्रदर्शन हुए। बीजेपी के कार्यकर्ता और युवा मोर्चा ने उज्जैन में भी प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी का पुतला जलाया। उज्जैन के शहीद पार्क पर बीजेपी और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की।

बीजेपी की नेता और नगर निगम में सभापति कलावती यादव ने कहा, 'मैं राहुल गांधी के बयान की निंदा करती हूं। राहुल गांधी ने जिस तरह से बयान दिया है, उससे पूरे हिंदू समाज आहत हुआ है। लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर के अंदर नेता प्रतिपक्ष ने जिस प्रकार से हिंदू समाज को लज्जित करने का बयान दिया है, हिंदुओं को हिंसक बताना उनकी मानसिकता के परिचायक के रूप में सामने आया है।'

Leave a reply