top header advertisement
Home - उज्जैन << अब हर प्रसूता से लगवाएंगे 5 पौधे, दो घर, मोहल्ले व तीन प्रसूति केंद्र पर

अब हर प्रसूता से लगवाएंगे 5 पौधे, दो घर, मोहल्ले व तीन प्रसूति केंद्र पर


स्वास्थ्य विभाग इस मानसून सत्र से पर्यावरण बचाने की दिशा में नई पहल करने जा रहा है, जिसके तहत प्रत्येक गर्भवती महिला से पांच पौधे लगवाए जाएंगे। तीन पौधे ​जिस प्रसूति केंद्र में वह जाएगी वहां व दो पौधे उसके घर आंगन अथवा अपने मोहल्लें में प्रसूता के ही ​हाथों से रौपे जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग पर्यावरण बचाने की दिशा में इसे नवाचार बता रहा है। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य ​अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल का कहना है कि लोगों के जीवन की रक्षा करने वाले स्वास्थ्य विभाग की अब बड़ी पहल पर्यावरण बचाने दिशा में होगी, जिसके लिए गर्भवती महिलाओं के माध्यम से ही अभियान शुरू करने जा रहे है ताकि बच्चों की तरह पौधों की भी देखभाल अर्थात परवरिश हो सके। पांच पौधे रोपने पर गर्भवती महिला को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। शहर से लेकर गांव-गांव तक में ये मुहिम लगातार चलेगी।

शासकीय अस्पताल से लेकर निजी नर्सिंग होम तक को 50-50 पौधे लगाना होंगे: पौधा रोपण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मानसून सत्र का कार्यक्रम तय किया है। इसमें निजी अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज भी शामिल है। डिस्ट्रिक अस्पताल को 50 पौधे, नर्सिंग कॉलेज, निजी नर्सिंग होम को 50-50 पौधे तथा उप स्वास्थ्य केंद्रों को पांच-पांच पौधे लगाने और उनकी देखरेख का भी जिम्मा इस बार दिया जा रहा है। डॉक्टर पटेल ने बताया कि इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिए हैं।

Leave a reply