top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर में दिल्ली की डॉक्टर को कुत्ते ने काटा

महाकाल मंदिर में दिल्ली की डॉक्टर को कुत्ते ने काटा


महाकाल मंदिर में दर्शन करने आईं दिल्ली की डॉक्टर के पैर में कुत्ते ने काट लिया। शुक्रवार को हुआ यह पहला मामला नहीं है, महीने में भर में श्रद्धालुओं पर डॉग अटैक और बाइट के 20 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। यह तब है, जब नगर निगम को मंदिर समिति की ओर से कई बार लेटर लिखे जा चुके हैं। मंदिर परिसर में 6 से ज्यादा आवारा कुत्ते हैं। मंदिर समिति के कर्मचारी तक इन कुत्तों से परेशान हैं।

उज्जैन शहर में डॉग बाइट के केस की बात करें तो सरकारी अस्पताल के आंकड़े ही काफी चौंकाने वाले हैं। 1 मई से 31 मई तक 786 लोगों को कुत्तों ने काटा। 1 जून से 28 जून तक 750 लोगों को कुत्ते काट चुके हैं। दो महीने में सरकारी आंकड़े के अनुसार 1536 लोगों को कुत्तों निशाना बनाया है। इसमें निजी अस्पतालों में जाने वालों का आंकड़ा शामिल नहीं है।

Leave a reply