पहले सप्ताह सामान्य बारिश, दूसरे व तीसरे में अनुपात बढ़ेगा, चौथे में कमी आने की संभावना
जुलाई की सामान्य बारिश से हो रही है। दिन के साथ रात के तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो गया है। शहर में अब तक 142 मिमी बारिश हो चुकी है। मानसून की सक्रियता के बाद शहर और आसपास के क्षेत्रों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का क्रम जारी है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जुलाई माह में सामान्य से थोड़ी अधिक बारिश होने की संभावना है। पहले सप्ताह की तुलना में आखिरी सप्ताह में बारिश कम आंकी जा रही है हालांकि सिस्टम की प्रबलता रही तो इसमें बदलाव आने की बात भी कही जा रही है।
मौसम में आए बदलाव के साथ उमस में कमी आने लगेगी। इससे दिन में भी राहत मिलने की संभावना है। इसी तरह रात के तापमान में गिरावट से तपन कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है।