सड़क-नाली व बिजली व्यवस्था की जांच के बाद ही कॉलोनियों के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी होंगे
पानी की निकासी, सड़क-नाली एवं बिजली व्यवस्था की जांच के बाद ही कॉलोनियों के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी होंगे ताकि कॉलोनियों में मकान बनाकर रहने वाले लोगों को आने वाले समय में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उज्जैन की नगरीय सीमाओं में अवैध कॉलोनियों का निर्माण करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्णय सोमवार को नगर निगम की कॉलोनी सेल की समीक्षा बैठक में लिया गया है।
इसमें महापौर मुकेश टटवाल ने निर्देश दिए कि कॉलोनी सेल के अंतर्गत आने वाले विभाग जिस भी कॉलोनी का पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर रहे हैं, उनकी सूची उपलब्ध करवाई जाएं और जिन कॉलोनाइजर ने अवैध कालोनियां काटी है, उन पर कार्यवाही की जाएं। कॉलोनी का पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करते समय मुख्य रूप से पानी की निकासी, सड़क, नाली व प्रकाश व्यवस्था की जांच करने के बाद ही पूर्णता प्रमाण पत्र जारी किया जाएं।
कॉलोनी निर्माण के समय सुपरविजन किया जाएं। महापौर ने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कॉलोनी निर्माण के दौरान ही समय-समय पर उसका निरीक्षण कर निर्माण कार्यो की जांच करें व कार्य पूर्ण होने पर कम्प्लीशन सर्टिफिकेट जारी करें। कॉलोनी सेल प्रभारी डॉ. योगेश्वरी राठौर, कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव, पीसी यादव व जोनल अधिकारी की मौजूदगी में हुई बैठक में यह निर्ण