सावन महीने की शुरुआत से पहले प्रकृति का हरियाली योग
सावन माह यानी भगवान शिव की आराधना का विशेष माह। सावन में प्रकृति को हरियाली से भरने के लिए अमृतमयी बूंदें आसमान से बरसती हैं। क्षीरसागर क्षेत्र में योगेश्वर टेकरी की ड्रोन कैमरे से ली गई गगनचुंभी यह तस्वीर भी सावन माह की शुरुआत से पहले उसके स्वागत में प्रकृति के योग को बखूबी प्रदर्शित कर रही है। अब तक हुई बारिश ने ही योगेश्वर टेकरी के आसपास हरियाली बिखेर दी है।