एक पौधा मां के नाम अभियान हेतु संस्थाओं से प्राप्त किये सुझाव अभियान में जनसहयोग हेतु विधायक, महापौर एवं निगम अध्यक्ष ने किया जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं से चर्चा बेलपत्र का पौधा भेंट कर की अभियान की शुरूआत
उज्जैन- मा. प्रधानमंत्री द्वारा पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने हेतु एक पौधा मां के नाम - हर घर पौधारोपण अभियान का आरंभ अपनी मां के नाम से एक पौधा का रोपण कर किया गया है। मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा आरंभ किये गए इस अभियान के तहत नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा भी जनसहयोग के साथ वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा।
पौधारोपण कार्यक्रम में जनभागीदारी को सुनिश्चित किये जाने तथा कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित किये जाने के उद्देश्य से एक आवश्यक बैठक रविवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय में विधायक श्री अनिल जैन कालूहोड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नेता प्रतिपक्ष श्री रविराय एवं आयुक्त श्री आशीष पाठक की उपस्थित में शहर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक,धार्मिक संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ आयोजित की गई।
बैठक समाप्ति उपरांत अभियान का शुभारंभ करते हुए हर घर पौधा रोपण की दशा में उपस्थित नागरिकों को विधायक श्री अनिल जैन कालूहोड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नेता प्रतिपक्ष श्री रविराय एवं आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा बेलपत्र का पौधा भेंट किया गया।
बैठक के आरंभ में आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा “एक पौधा मां के नाम - हर घर पौधारोपण” अभियान की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत करते हुए पौधारोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य, स्थल चयन सहित अन्य आवश्यक जानकारी प्रजन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई। आपने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे द्वारा 1 लाख पौधा रोपण का लक्ष्य रखा गया है जिससे आप सभी से प्राप्त सुझावों के आधार पर बड़ाया भी जा सकता है। नगर निगम द्वारा सीएसआर के माध्यम से बड़े पेड़ की व्यवस्था की जा रही है, अनेक संस्थाएं स्वयं आगे आकर पौधे उपलब्ध कराने के साथ ही उनके देखरेख की जिम्मेदारी उठाने के लिए सम्पर्क कर रहे है, हमारे द्वारा पौधारोपण हेतु निम्नानुसार लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें आपके सुझावों अनुसार वृद्धि की जा सकती है -