प्रमुख सचिव राजस्व श्री श्रीवास्तव ने ग्राम चंदेसरा का दौरा कर सीमांकन प्रक्रिया का अवलोकन किया
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश अनुसार राजस्व प्रकरणों सीमांकन, बटांकन, नामांतरण आदि का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से प्रमुख सचिव राजस्व श्री निकुंज श्रीवास्तव द्वारा जिले के ग्राम चंदेसरा का भ्रमण कर अपने समक्ष सीमांकन करवाया गया। उन्होंने निर्देश दिये कि सीमांकन प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकरण किया जाये। फसल गिरदावरी, सीमांकन, बटांकन, नामांतरण में ड्रोन, रोवर, डिजिटल मेपिंग व पीएम किसान एप आदि आधुनिक तकनीकों का उपयोग राजस्व प्रकरणों में किया जाये। इसी के साथ उन्होंने निर्देश दिये कि डिजिटल मेप व फिजिकल मेप का मिलान किया जाये। पटवारियों को सीमांकन प्रकरणों में शीघ्रता लाने के लिये प्रत्येक ब्लॉक पर रोवर उपलब्ध कराया जायेगा।
भ्रमण के दौरान अपर सचिव राजस्व श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता, उपायुक्त श्री रंजीत कुमार, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे, एसडीएम उज्जैन ग्रामीण श्री अर्थ जैन आदि मौजूद थे।