top header advertisement
Home - उज्जैन << खनिजों के अवैध उत्खनन व परिवहन पर ड्रोन, सेटेलाइट इमेजेस का उपयोग कर प्रभावी कार्यवाही की जाये

खनिजों के अवैध उत्खनन व परिवहन पर ड्रोन, सेटेलाइट इमेजेस का उपयोग कर प्रभावी कार्यवाही की जाये


उज्जैन- राजस्व विभाग की समीक्षा के पश्चात प्रमुख सचिव द्वारा माइनिंग के तहत नवीन रेत खदानों को घोषित करने, खदानों की जियो रेफरेंसिंग करके अपलोड करने, अवैध उत्खनन और परिवहन पर की गई कार्यवाही, उत्खनन पट्टे के आवेदनों के समय से निराकरण और बन्द खदानों के व्यपगत किये जाने की समीक्षा की गई। प्रमुख सचिव ने कहा कि एम सेंड का अधिक से अधिक प्रमोशन किया जाये। इसके बारे में प्रशिक्षण आयोजित किये जायें। रेत की गुणवत्ता का परीक्षण प्रयोगशाला में करवाया जाये। खदानों की सेटेलाइट इमेजेस ली जाये। जब भी किसी को पट्टा प्रदान किया जाये, तो उस क्षेत्र के आसपास के क्षेत्र के ड्रोन फोटो लिये जायें तथा जियो रेफरेंसिंग की जाये। यदि मौके से जप्ती की कार्यवाही हो तो उसमें भी जियो रेफरेंसिंग का प्रयोग किया जाये। अवैध उत्खनन की शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण करें। यह छह महीने से अधिक लम्बित नहीं होना चाहिये। पट्टे के लिये जो भी आवेदन प्राप्त होते हैं, उनका समय से निराकरण किया जाये।

Leave a reply