शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये बैंक खातों से आधार लिंकिंग शीघ्र पूर्ण करें
उज्जैन- प्रधानमंत्री किसान एनपीसीआई प्रगति की समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव ने कहा कि इसके लम्बित प्रकरणों के निराकरण हेतु एक सर्कुलर जारी किया जाये। उल्लेखनीय है कि जिले में अभी तक पीएम किसान योजना अन्तर्गत 206662 हितग्राहियों का आधार लिंकिंग कार्य पूर्ण हो चुका है। प्रमुख सचिव राजस्व श्री श्रीवास्तव ने निर्देश दिये कि बैंक में आधार सीडिंग का कार्य तेज गति से किया जाये। समग्र आधार का आईना है। बैंक खातों में आधार सीडिंग शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। इसके महत्व को अधिकारीगण समझें। यदि हितग्राही का बैंक खाते में आधार सीडिंग व ई-केवायसी पूर्ण है तो योजनाओं के क्रियान्वयन में काफी सुविधा होती है।