*गांधीवादी,शिक्षाविद् एवं समाजसेवी स्व. श्री कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ एडवोकेट की स्मृति में बड़ी संख्या में लगाए गए पौधे*
*गांधीवादी,शिक्षाविद् एवं समाजसेवी स्व. श्री कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ
एडवोकेट की स्मृति में बड़ी संख्या में लगाए गए पौधे*
उज्जैन। शिप्रा नदी को पुन: प्रवाहमान बनाने के लिए उसकी सहायक नदी चंद्रभागा को पुनर्जीवित करने के अभियान में मोहनपुरा में नदी के आसपास बड़े स्तर पर पौधारोपण का अभियान चलाया जा रहा है। प्रसिद्ध गांधीवादी एवं वरिष्ठ समाजसेवी, कर्मयोगी स्व. श्री कृष्णमंगल सिंह कुलश्रेष्ठ एडवोकेट की स्मृति में भी श्रीपाल एजुकेशन सोसायटी, भारतीय ज्ञानपीठ परिवार द्वारा सहभागिता कर बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए। भारतीय स्कूल, कॉलेज तथा भारतीय स्कूल 2 म.प्र.आर्टिलरी बेट्री एन सी सी कैडेट ने बड़ी संख्या में इस पधारोपण में सहभागिता की।
यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम पर समर्पित रहा । कृषक श्री अन्नू भाई सोनी एवं श्री नारायण सिंह पटेल ने भी इस पौधारोपण में अपनी सहभागिता की। इस अवसर पर श्री प्रीतम सिंह मेवाड़ा ने सभी को पौधारोपण करने एवं उनका संरक्षण करने की शपथ दिलाई।
श्री सोनू गहलोत ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे चंद्रभागा पुनर्जीवन शिप्रा नदी संरक्षण अभियान के बारे में जानकारी दी। नदी किनारे कृषक श्री सुरेंद्र माहेश्वरी जी ने अपने खेत पर 350 पौधे लगाए। इस अवसर पर श्री सुरेंद्र माहेश्वरी जी विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों ने अन्य किसानों से भी आग्रह किया कि इसी प्रकार वह अपनी भूमि पर पौधारोपण करें।
इस अवसर पर भारतीय ज्ञानपीठ प्रमुख श्री युधिष्ठीर कुलश्रेष्ठ, श्री नाथू सिंह आंजना, श्री दशरथ पटेल, श्री महेश चंद्र शर्मा, श्री तेज बहादुर सिंह सक्तावत, श्री कमल पटेल जी, श्री विकास रघुवंशी श्री जय प्रकाश दुबे जी,जीतेश दुबे, श्री विनोद अग्रवाल, ठाकुर चंद्र मारोठिया,भारतीय स्कूल एन सी सी अधिकारी सुरेश भीमावद एन सी सी कैडेट ईशा,सुमित,नीलेश सौराष्ट्रीय,कुणाल ,नीलेश कटारिया,चेरी,प्रतिभा,पलक विधिका, कार्तिक ,धर्मेंद आदि कैडेट उपस्थित थे।
सादर प्रकाशनार्थ
युधिष्ठीर कुलश्रेष्ठ
डारेक्टर
भारतीय ज्ञानपीठ
9425092466