मंडी क्षेत्र में महिला का मोबाइल लूटने वाले दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उज्जैन खारा कुंआ पुलिस ने नमक मंडी क्षेत्र में महिला का मोबाइल लूटने वाले दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरे आरोपी की तलाश कर रही हैं। गत दिनों सेठी नगर निवासी स्नेहलता पति अश्विन पहाड़िया जैन मंदिर दर्शन करने के लिए गई हुई थी और पति के साथ घर लौट रही थी। इस दौरान बाइक पर बैठकर तीन बदमाश आए और मोबाइल छीनकर भाग निकले।