top header advertisement
Home - उज्जैन << विक्रम विश्वविद्यालय का विधि विभाग शिक्षक विहीन हुआ

विक्रम विश्वविद्यालय का विधि विभाग शिक्षक विहीन हुआ


विक्रम विश्वविद्यालय के विधि विभाग में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के सामने पढ़ाई का संकट खड़ा हो गया है। पिछले दो वर्ष से पदस्थ सरकारी कॉलेज के विधि विभाग के शिक्षक यहां अध्ययन कर रहे थे। हाल ही में शासन ने पांच शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी। ऐसे में अब विधि विभाग में पढऩे के लिए कोई भी शिक्षक मौजूद नही है। विद्यार्थियों ने पढ़ाई का संकट बताया तो विश्वविद्यालय के अधिकारी शासन को पत्र लिखकर अनुरोध करने का आश्वासन दे रहे है।

विक्रम विश्वविद्यालय में 2 वर्ष पहले विधि विभाग की शुरुआत हुई थी। विभाग के अंतर्गत बीए एलएलबी, एलएलएम प्लेन, एलएलएम सायबर लॉ और एलएलएम इन्फरमेशन सिक्युरिटी के पाठ्यक्रम शुरू हुए थे। इस विभाग में करीब तीन सौ से अधिक विद्यार्थी है। विधि विभाग में पढऩे वाले रेगुलर शिक्षक नही होने के कारण यहां पर शासन से पांच शिक्षकों को नवंबर 2021 में प्रतिनियुक्ति पर पढ़ाने के लिए भेजा गया था। उच्च शिक्षा विभाग ने दो वर्ष पूर्ण होने पर 21 जून को यहां पदस्थ पांच शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर सभी शिक्षकों को अन्य विधि कॉलेजों में पदस्थ करने के आदेश जारी किया है। आदेश पहुंचने के बाद ही विश्वविद्यालय के विधि विभाग में हड़कंप मच गया। विद्यार्थियों ने कुलगुरू व कुलसचिव से मुलाकात कर शिक्षक नही होने के कारण पढ़ाई प्रभावित होने की बात कही।

Leave a reply