नीट और नर्सिंग कॉलेज को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
नीट और नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने उज्जैन में प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए केबिनेट मंत्री विश्वास सारंग का पुतला जला दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्तकर्ता कोठी रोड स्तिथ संकुल भवन पहुंचे थे।
नीट पेपर लीक एवं नर्सिंग घोटाले को लेकर छात्र हित में कांग्रेस द्वारा प्रशासनिक संकुल भवन पर धरना प्रदर्शन किया गया। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर सोमवार को सुबह 11:30 बजे शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पर पेपर लीक एवं नर्सिंग घोटाले को लेकर विक्रम वाटिका से पैदल मार्च निकाला गया। कड़ी सुरक्षा के बाद भी कांग्रेसी कोठी के सामने मंत्री विश्वास सारंग का पुतला ले आए और उसे जला दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओ ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, कांग्रेस के वीनू कुशवाह, अजित सिंह, सुरेंद्र मरमट सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोहर बैरागी और बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुई थी। रवि राय ने कहा कि नीट और नर्सिंग कॉलेज घोटाले में छात्र और छात्राओं का भविष्य खराब किया सरकार ने। इसलिए ये प्रदर्शन किया जा रहा है। आगे भी इसी तरह के प्रदर्शन मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार के सामने कांग्रेस आवाज उठाती रहेगी।