कॉलोनी के पास बना दिया ट्रेचिंग ग्राउंड:नाले के आस-पास
चबंल सागर कॉलोनी स्थित नाले के समीप का क्षेत्र ट्रेचिंग ग्राउंड के रूप में बदल चुका है। यह पड़े कचरे की बदबू के कारण लोगाें का इस सड़क से गुजरना मुश्किल हो रहा है। हर वर्ष इसी नाले के समीप बने मकान अत्यधिक वर्षा के दौरान डूब में आ जाते हैं।
प्रशासन इस क्षेत्र के लोगों के लिए सुरक्षित स्थानों की व्यवस्था पहले से करके रखती है। इस क्षेत्र के डूब में आने कि मुख्य वजह यह मौजूद नाले से होकर बारिश का लगभग आधे शहर का पानी निकलता है।
नाले में मौजूद गंदगी की रुकावट इस पानी को निकलने से रोकती है, जिससे क्षेत्र डूब में आ जाता है। अत्यधिक वर्षा में कई घंटों तक नाले का पानी सड़क पर बहने से मार्ग बंद भी रहता है। इस समस्या के निराकरण के लिए नगरपालिका ने नाले की सफाई तो की लेकिन नाले से निकली गंदगी को वहीं पास में डाल दिया।
नपा के इस कदम से यह क्षेत्र अब ट्रेचिंग ग्राउंड नजर आने लगा है। आस-पास मौजूद इस गंदगी को दूर नहीं किया गया तो तेज वर्षा के दौरान यही गंदगी फिर बहते हुए नाले में पहुंचेगी। यही फिर वर्षा के जल कि निकासी को प्रभावित करेगी।
स्वच्छता सभापति गौरव यादव ने इस मामले में कहा कि नाले से निकली गीली गाद को तत्काल फेंकना सम्भव नहीं था। अब यह गंदगी सुख चुकी है, जल्द ही इसे क्षेत्र से हटा लिया जाएगा।