top header advertisement
Home - उज्जैन << पर्याप्त बारिश के अभाव में नहीं हो पा रही बोवनी

पर्याप्त बारिश के अभाव में नहीं हो पा रही बोवनी


खाचरौद | बोवनी के लिए खेत तैयार हैं तथा पर्याप्त वर्षा नहीं होने के कारण बोवनी नहीं हो पा रही है। ग्राम घिनोदा में मायूस किसान इंद्र देवता को मनाने के लिए भजन-पूजन कर रहे हैं। किसानों ने बताया जून में बोवनी हो जाती है लेकिन महीना बीत गया परंतु पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण चिंता बढ़ गई है। पिछले साल अब तक 70 प्रतिशत किसानों की बोवनी हो गई थी। इस बार अब तक 20 प्रतिशत किसानों ने बोवनी की है। किसान अब इंद्रदेव से झमाझम बारिश की आस लगाए बैठे हैं।

Leave a reply