नए आपराधिक कानून के संबंध में आज कार्यक्रम
बिछड़ौद | 1 जुलाई से लागू हो रहे नए आपराधिक कानून के संदर्भ में पुलिस थाना घट्टिया परिसर में सोमवार दोपहर 1:30 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नए आपराधिक कानूनों के संबंध में जानकारी दी जाएगी। थाना प्रभारी रामसिंह भाबोर ने बताया 1 जुलाई से लागू होने वाले नए आपराधिक कानूनों के संबंध में आमजनों को जानकारी देना है, इसीलिए इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, सरपंचगण, समाजसेवी, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शांति समिति के सदस्यों सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आमंत्रित किया है। कार्यक्रम में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, डीएसपी, थाना प्रभारी सहित अधिकारीगण मौजूद रहेंगे।