महिला से मोबाइल लूटने वाला दूसरा बदमाश भी पकड़ाया
खाराकुआं थाना क्षेत्र के नमकमंडी इलाके में महिला से मोबाइल झपटकर लूट करने वाले दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि वारदात में शामिल तीसरा बदमाश अब तक पुलिस गिरफ्त में नहीं आ पाया है।
सेठीनगर निवासी 45 वर्षीय स्नेहलता पति अश्विन पहाड़िया (जैन) शुक्रवार की शाम नमकमंडी स्थित जैन मंदिर में दर्शन कर पति के साथ वापस लौट रही थीं। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए आैर उनके हाथ से मोबाइल झपटकर लूट ले गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तीनों बदमाशों की पहचान नाजिर पिता नासिर निवासी हीरा मिल की चाल, शाहरुख पिता शाकिर निवासी हीरा मिल की चाल आैर गोपाल निवासी गोलामंडी जमातखाना के पास के रूप में की। पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी नाजिर पिता नासिर को गिरफ्तार कर उसके पास से लूटा गया। मोबाइल आैर वारदात में उपयोग की गई बाइक बरामद की थी। वहीं रविवार को पुलिस ने दूसरे आरोपी शाहरुख पिता शाकिर को भी गिरफ्तार कर लिया। अब इनके तीसरे साथी गोपाल की पुलिस तलाश कर रही है।
मामले में आरोपी नाजिर पुराना बदमाश है, जिसके आपराधिक रिकॉर्ड भी है। माधवनगर थाना क्षेत्र में भी नाजिर ने लूट की वारदात की थी। पुलिस शाहरुख के भी आपराधिकि रिकॉर्ड की जानकारी निकाल रही है।