नल-जल योजना शुरू नहीं होने पर गांव में टैंकरों से की जा रही पानी सप्लाई
महिदपुर| गांव में नल-जल योजना चालू न होने पर समाजसेवियों और ग्राम पंचायत द्वारा टैंकर के जरिए बस्ती में पानी दिया जा रहा है। टैंकर के जरिए गांव की विभिन्न बस्तियों में लोगों के घर-घर पानी पहुंचाया जा रहा है। टैंकर सेवा के लिए सरपंच संजू रघुवंशी, संयुक्त किसान मोर्चा के अजय रघुवंशी, सीताराम, पिंटू, आकाश, कल्याण, नर्मदा महाराज आदि द्वारा सहयोग किया जा रहा है।