top header advertisement
Home - उज्जैन << शब्दावली में परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्यशाला

शब्दावली में परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्यशाला


महिदपुर | विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में भारतीय ज्ञान प्रणाली और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में शब्दावली में परिवर्तन पर केंद्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला हुई। मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से विक्रम विवि द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में 10 से अधिक राज्यों के विशेषज्ञ विद्वानों और शिक्षाविदों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि भाभा परमाणु अनुसंधान संस्थान मुंबई की उप निदेशक डॉ. रश्मि वैष्णव थीं। दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में समापन दिवस पर तीन तकनीकी सत्र हुए। इसमें अश्विनी शोध संस्थान के अध्यक्ष व वरिष्ठ मुद्रा शास्त्री डॉ. आरसी ठाकुर ने द्वितीय सत्र की अध्यक्षता की। कार्यशाला में बताया िक शिक्षा के क्षेत्र में अंग्रेजियत हावी हो गई थी, शब्दावली के माध्यम से उसे पुनः भारतीयता की ओर ले जाने की आवश्यकता है। शब्दावली परिवर्तन पर विचार प्रस्तुत किए।

Leave a reply