सेवानिवृत्त जैन ने विदाई समारोह में सुनाया गीत
उज्जैन | मप्र ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ मुख्य प्रबंधक विमलेश जैन ने सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह में जिंदगी के सफर में गुजर जाते हैं जो मकाम...गीत सुनाकर विदाई ली। इस अवसर पर बैंक के सहयोगियों और कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी। क्षेत्रीय प्रबंधक कविता चौहान ने जैन की कार्यशैली की सराहना की। नानाखेड़ा स्थित बैंक कार्यालय से जैन को उनके ऋषिनगर स्थित निवास तक बग्घी में बैठाकर ले जाया गया। सुनील पाटीदार, अर्पित बोडाना, अमन जैन, गोपाल राठौर, विष्णुकांता राठौर, अनामिका जैन आदि मौजूद थे।