साइंस कॉलेज में आज से दीक्षारंभ
उज्जैन | मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा से प्राप्त निर्देशानुसार शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय में 1 से 3 जुलाई तक दीक्षारंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ सोमवार सुबह 9 बजे कॉन्फ्रेंस हॉल में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अर्पण भारद्वाज के नेतृत्व और जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मयूर शाह के मुख्य आतिथ्य में होगा।
आयोजन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, समस्त शैक्षणिक स्टाफ एवं वरिष्ठ छात्र-छात्राओं का सहयोग लिया जाएगा। प्रशासनिक दृष्टि से आयोजन का दायित्व प्रो. अनिल पांडे, प्रो. अजय सक्सेना, डॉ. प्रदीप लाखरे, डॉ. प्रमिला बघेल को सौंपा गया है। दीक्षारंभ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में प्रवेशित नव छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के परिवेश, उनसे संबंधित योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, एनएसएस, एनसीसी, कॅरियर मार्गदर्शन, एबीसी आईडी, इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट, लैब एवं पुस्तकालय भ्रमण, सामाजिक समस्याओं के लिए चिंतन, युवा उत्सव एवं अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों से अवगत कराया जाना है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।