top header advertisement
Home - उज्जैन << हिसार-तिरुपति ट्रेन का स्पेशल किराये के साथ होगा परिचालन

हिसार-तिरुपति ट्रेन का स्पेशल किराये के साथ होगा परिचालन


यात्रियों की सुविधा के उद्देश्य से रतलाम मंडल के नागदा, उज्‍जैन, शुजालपुर स्‍टेशन पर ठहराव के साथ हिसार से तिरुपति के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराये के साथ किया जाएगा।

गाड़ी संख्‍या 04717 हिसार-तिरुपति स्‍पेशल 6 जुलाई से 28 सितंबर तक हिसार से प्रति शनिवार को 14.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (4.30 बजे आगमन व 4.45 बजे प्रस्थान, शनिवार), उज्‍जैन (5.35 बजे आगमन व 5.40 बजे प्रस्थान) एवं शुजालपुर (7.02 बजे आगमन व 7.04 बजे प्रस्थान) होते हुए 9.14 बजे तिरुपति स्‍टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 04718 तिरुपति-हिसार स्‍पेशल 8 जुलाई से 30 सितंबर तक तिरुपति से प्रति सोमवार को 23.45 बजे चलकर शुजालपुर (4.29 बजे , बुधवार), उज्‍जैन (6.40 बजे) एवं नागदा (7.55 बजे) होते हुए बुधवार को 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी।

Leave a reply