श्री मैत्री माधव कुंज में रोपे 35 प्रजाति के 500 पौधे
उज्जैन | वृक्षमित्र सेवा समिति की अगुवाई में सतत प्राणवायु अभियान के अंतर्गत रविवार को श्री मैत्री माधव कुंज में मेगा प्लांटेशन किया गया। अजय भातखंडे ने बताया कि 35 प्रजाति के 500 पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान 10 एमपी एनसीसी के 100 कैडेट्स उपस्थित थे। वृक्षमित्र अतिथि के रूप में संभागायुक्त संजय गुप्ता ने कहा कि आज की महती आवश्यकता पौधारोपण है। पौधारोपण से ही वातावरण स्वच्छ होगा और भू-जल स्तर बढ़ेगा। मेगा प्लांटेशन के लिए पौधे अभिषेक निगम और नीलेश पारीख (उपायुक्त विकास) उज्जैन संभाग ने संस्था को दान दिए। इस अवसर पर सीए डे के उपलक्ष्य मे 500 पौधे देने की घोषणा सीए सुभाष नेरकर ने की। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अखिलेशकुमार पांड्ेय, कर्नल ज्ञानप्रकाश चौधरी, कमांडिंग ऑफिसर एनसीसी ने सभी से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उन्हें बड़ा करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर डॉ. गणपत अहिरवार, सुभाष साकोरीकर, गिरीश जैन आदि मौजूद थे।