जर्जर कम्युनिटी हॉल परिसर में वाहन पार्क हो रहे
नगरपालिका के पुराने जर्जर भवन के साथ लगे जर्जर कम्युनिटी हॉल का परिसर निजी वाहनों का पार्किंग स्थल बन गया है। नगरपालिका का पुराना भवन जिसके जर्जर होने के कारण ही सुरक्षा की दृष्टि से सभी कार्यालय नगरपालिका के ही होटल अटल कुंज में 7 साल पहले स्थानांतरित कर दिया गया था।
कम्युनिटी हाल भी नपा के पुराने भवन का ही एक हिस्सा है, जहां एक समय विवाह समारोह हुआ करते थे। सुरक्षा की दृष्टि से नपा ने कम्युनिटी हॉल को काफी समय से शादी समारोह और अन्य आयोजनों के लिए देना बंद कर दिया है।
नपा का पुराना भवन और कम्युनिटी हॉल के हिस्से कभी भी गिर सकते हैं। इन परिस्थितियों में जर्जर भवन के पास ही जाना खतरनाक है। यहां पर एक दर्जन चार पहिया वाहन रोज पार्क किए जा रहे हैं।
नगरपालिका अध्यक्ष संतोष ओपी गहलोत का कहना है कि संबंधित अधिकारी के माध्यम से वाहन मालिकों को चेतावनी दी जाएगी। इसके बाद यदि वाहन खड़े होते हैं तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।