सीनियर सिटीजन की शिकायतों का तत्काल होगा निराकरण
अकेले रहने वाले बुजुर्गों को संबल देने और अपनेपन का एहसास कराने के लिए उज्जैन पुलिस इन लोगों का जन्मदिन और शादी की सालगिरह मनाएगी। कार्यक्रम का खर्च भी उज्जैन पुलिस ही वहन करेगी। खास बात यह है कि मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि देश में पहली बार पुलिस इस तरह का नवाचार कर रही है। इसकी शुरुआत बुधवार यानी 3 जुलाई से की जाएगी। इसके अलावा उज्जैन पुलिस प्रशासन द्वारा सीनियर सिटीजन के लिए भी प्रदेश में पहली बार अलग से सेल बनाई जाएगी। इसमें सीनियर सिटीजन की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाएगा।
उज्जैन पुलिस की ओर से पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने यह पहल की है। न केवल उज्जैन, बल्कि पूरे जिले में कहीं भी अकेले रहने वाले बुजुर्गों का जन्मदिन और शादी की सालगिरह मनाई जाएगी। बुजुर्गों को सिर्फ पुलिस कंट्रोल रूम पर अपने जन्मदिन अथवा शादी की सालगिरह की तारीख बतानी होगी। उस तारीख पर पुलिस के अधिकारियों की उपस्थिति में रेस्टोरेंट में कार्यक्रम किया जाएगा।
पुलिस ही उठाएगी खर्च
^बुजुर्गों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कर कार्रवाई की जाएगी। अकेले रहने वाले बुजुर्गों का जन्मदिन और शादी की सालगिरह भी पुलिस द्वारा मनाई जाएगी। इसका खर्च भी पुलिस ही उठाएगी। संभवत: यह देश में पुलिस द्वारा किया जाने वाला इस तरह का पहला प्रयोग है।'
- प्रदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक, उज्जैन