छात्र हित में कलेक्टर कार्यालय पर कल कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
पेपर लीक एवं नर्सिंग घोटाले को लेकर छात्र हित में कांग्रेस द्वारा 1 जुलाई को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार 1 जुलाई सोमवार की सुबह 10.30 बजे शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पर पेपर लीक एवं नर्सिंग घोटाले को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी ने शहर कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गण, निर्वाचित पार्षदगण, विधानसभा के प्रत्याशी एवं पार्षद पद के प्रत्याशी रहे सभी साथियों के साथ महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल के सभी पदाधिकारी व कांग्रेस के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं से छात्र हित के लिए धरना प्रदर्शन में शामिल होने का अनुरोध किया है।