नगर निगम मार्किंग कर शुरू करेगा कार्रवाई:सवारी मार्ग की सभी चौड़ी सड़कों पर डबल बैरिकेडिंग करवाएंगे उज्जैन6 घंटे पहले
महाकालेश्वर की श्रावण, भादौ में निकाली जाने वाली सवारियों के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है। सवारी मार्ग की सभी चौड़ी सड़कों पर डबल बैरिकेडिंग की जाएगी। इसके अलावा जहां भी चौड़ीकरण की जरूरत है, वहां रविवार से नपती शुरू कर दी जाएगी।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने यह बात कही। उन्होंने एसपी प्रदीप शर्मा और मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों के साथ महाकालेश्वर के सभामंडपम् से लेकर शिप्रा तट स्थित पूजन स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सबसे पहले अधिकारियों ने सभा मंडपम् में की जाने वाली व्यवस्थाएं देखी और सुधार के निर्देश दिए। यहीं भगवान महाकालेश्वर का पूजन-अर्चन किया जाता है। महाकालेश्वर मंदिर के बाहर से महाकाल चौराहा से लेकर गुदरी तक मार्ग के दोनों तरफ डबल बैरिकेडिंग किए जाने के निर्देश दिए गए।
भ्रमण के दौरान एडीएम अनुकूल जैन, सीईओ जिला पंचायत व मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति सदस्य राजेंद्र शर्मा, राम पुजारी, उविप्रा सीईओ संदीप सोनी के साथ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। सवारी मार्ग में आने वाले जर्जर भवनों को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने कहा कि जहां चौड़ीकरण किया जाना है, वहां मार्किंग कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम पहले नपती के लिए जाए। इसके बाद मार्किंग कर आगे की कार्रवाई की जाए।