सिंहस्थ क्षेत्र में 78 करोड़ रुपए से बनेगा नया हेलीपेड
सिंहस्थ क्षेत्र सदावल के पास नया हेलीपेड बनाया जाएगा। इस पर करीब 78 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके साथ ही उज्जैन में दो हेलीपेड हो जाएंगे। पहला देवास रोड पर दताना-मताना में तो दूसरा सदावल के समीप। इससे वीआईपी व वीवीआईपी श्रद्धालुओं के उज्जैन आवागमन में सुविधा होगी।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से नए हेलीपेड की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाकर टेंडर लगाने की तैयारी की जा रही है। एजेंसी फिक्स होने के बाद हेलीपेड के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। सदावल में हेलीपेड बनने से वीआईपी सीधे सिंहस्थ मेला क्षेत्र में उतर सकेंगे और महाकाल मंदिर जा सकेंगे।
कलेक्टर नीरजकुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी तथा पीडब्ल्यूडी के अफसर पूर्व में सदावल में हेलीपेड के लिए जमीन देखने गए थे और उसके बाद ही उक्त जमीन का चिह्नांकन हेलीपेड के लिए कर दिया गया। आयुक्त विमानन विभाग द्वारा सदावल में हेलीपेड बनाने की स्वीकृति दी जा चुकी है।