top header advertisement
Home - उज्जैन << अब बिजली बंद करने से पहले उपभोक्ता को सूचना देना होगी

अब बिजली बंद करने से पहले उपभोक्ता को सूचना देना होगी


जिले में बिजली व्यवस्था का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिसमें बिजली कंपनी के कर्मचारियों व अधिकारियों को वायरलेस दिए हैं, ताकि वे एक-दूसरे से सीधे कनेक्ट रह सकें और बिजली समस्याओं का समय पर निराकरण कर सकें। कंपनी के निदेशक तकनीकी सचिन तालेवार ने मुख्य अभियंता बीएल चौहान, अधीक्षण अभियंता पीएस चौहान आदि की मौजूदगी में वायरलेस सुविधा की शुरुआत करते हुए मौके से ग्रिड ऑपरेटरों से चर्चा भी की।

शहर के सभी 33/11 केवी के ग्रिडों, जोन प्रभारियों, एसटीसी, एसटीएम, कंट्रोल रूम, स्मार्ट मीटर अधिकारियों को यह वायरलेस सेट उपलब्ध करवाए गए हैं। इससे बिजली की आपूर्ति में सुधार, एक ही समय में एक से ज्यादा कार्मिकों से सीधी बात, तुरंत मैसेज देने आदि मामलों में आसानी होगी। तालेवार ने कहा कि बिजली आपूर्ति प्रदेश शासन, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, मप्र नियामक आयोग के मापदंड के अनुसार हो। इसके लिए प्रत्येक अधिकारी गंभीरता रखे।

उन्होंने समय पर मेंटेनेंस, वर्षा-त्योहार पूर्व की तैयारी पर ज्यादा ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने आदेश दिए कि मौसम में भारी बदलाव के कारण या फिर मेंटेनेंस के कारण बिजली चुनिंदा इलाके में बंद होती है अथवा बंद करना पड़ती है, तो प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं, रहवासी संघों, उपभोक्ताओं को समय पर एसएमएस, वाट्सएप ग्रुपों के माध्यमों से सूचना देना होगी, ताकि लोगों को बिजली बंद होने के बारे में समय पर पता चल सके।

Leave a reply