top header advertisement
Home - उज्जैन << किसान को जमीनी विवाद में धमकाया:बिरलाग्राम पुलिस ने 8 लोगों पर किया केस दर्ज, 2 गिरफ्तार

किसान को जमीनी विवाद में धमकाया:बिरलाग्राम पुलिस ने 8 लोगों पर किया केस दर्ज, 2 गिरफ्तार


नागदा के बिरलाग्राम थाना क्षेत्र के गांव हताई में एक किसान के साथ आठ लोगों ने जमीन को लेकर विवाद करते हुए रुपयों कि मांग की और जान से मारने की धमकी दी। किसान की शिकायत पर बिरला ग्राम पुलिस ने 8 लोगो पर प्रकरण दर्ज किया, जिसमें से 2 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।

बिरलाग्राम पुलिस के अनुसार शनिवार को गांव हताई के किसान नंदकिशोर पिता रतनलाल परमार ने शिकायत दर्ज कराई कि जमीन का बंटवारा हो जाने के बाद उसने अपनी जमीन में सोयाबीन की फसल की बोयी। इसके बावजूद ग्राम झिरन्या शेख निवासी शमीमउद्दीन उर्फ भुरू, फिरोजउद्दीन, शकीलउद्दीन, कुशाल सिंह, आजाद शाह, इंतजामउद्दीन, इंसाफउद्दीन, टीकूउद्दीन खेत पर ट्रैक्टर लेकर पहुंचे और विवाद किया।

खेत बो देने पर रुपयों की मांग कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। किसान नंदकिशोर की शिकायत पर बिरलाग्राम पुलिस ने धारा 327, 386, 323, 294, 506, 147, 148 में बलवा रंगदारी मारपीट और जान से मारने की धमकी में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है, शेष की तलाश जारी है।

Leave a reply