top header advertisement
Home - उज्जैन << टीम इंडिया की जीत पर उज्जैन में दिवाली जैसा जश्न

टीम इंडिया की जीत पर उज्जैन में दिवाली जैसा जश्न


17 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया ने T-20 वर्ल्ड कप जीतकर करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया। शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया की जीत के बाद उज्जैन में दिवाली जैसा जश्न देखने को मिला। सड़कों पर क्रिकेट फैंस देर रात तक टॉवर चौक पर डटे रहे।

मैच खत्म होते ही शहर के युवा और बच्चे भी अपने माता - पिता के साथ टॉवर पर जश्न मनाने के लिए पहुंचे। पुलिस का इंतजाम होता, तब तक कुछ ही पल में टॉवर चौक पर क्रिकेट फैन्स की भीड़ जमा हो गई। कई फैन्स तो अपने साथ स्पीकर, ढोल और आतिशबाजी भी लेकर आए थे।

उज्जैन में आधी रात सड़कों से लेकर गली - मोहल्लों तक दीपावली जैसा नजारा था। आसमान आतिशबाजी की रंग - बिरंगी रोशनियों से सराबोर हो चुका था। हर तरफ एक ही शोर सुनाई दे रहा था 'इंडिया, इंडिया'। सड़कों पर क्रिकेट प्रेमियों का जोश देर रात तक चलता रहा।

Leave a reply