आयुक्त ने ली कर्मचारी संघों की बैठक विभिन्न मांगों के निराकरण हेतु किया विचार विमर्श
उज्जैन- नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने शनिवार को निगम सफाई कामगार संघ, स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ की उनके मांगपत्र पर बैठक लेकर गहन विचार विमर्श कर मांगों के निराकरण हेतु आश्वस्त किया।
नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक की अध्यक्षता में आयोजित संयुक्त बैठक के मांग पत्र में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को न्यायालय के आदेश पर ग्रेच्युटी देने, मेडिकल भत्ते में वृद्धि करते, निगम कर्मचारियों को रिक्त पड़ी भूमि पर आवास बनाकर देने, शहर के क्षैत्रफल के आधार पर सफाई कर्मचारियों के पदों में वृद्धि करने, जिन दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को 10 वर्ष, 20 वर्ष हो चुके है उन्हें 1500 एवं 2500 रूपये विशेष भत्ता देने सम्बंधी मागों पर विचार विमर्श कर निर्णय लिये गए।
बैठक में निगम कर्मचारियों को शीघ्र समयमान वेतन देने, निगम कर्मचारियों को पदोन्नती देने, सफाई कर्मचारियों के लिए बनाये गए मांगलिक भवनों से संजीवनी क्लीनीक हटाने, नगर निगम परिसर में कर्मचारियों के लिए वाहन स्टेण्ड बनाने, स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने, फायर ब्रिगेड कर्मचारी को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने, सेनेटरी इंस्पेक्टर डिप्लोमा प्राप्त कर्मचरियों को प्राथमिकता देने, निगम कर्मचारियों को रैनकोट व डेªस उपलब्ध कराने, निगम परिसर में लगे वाटर कुलरों से शुद्ध पेयजल देने, सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को 6 माह पूर्व सूचना देने सम्बंधी मांगो पर गहन विचार विमर्श कर मागों के शीघ्र निराकरण हेतु निगम आयुक्त श्री पाठक ने आश्वस्त किया।
बैठक में अपर आयुक्त श्री दिनेश चौरषिया, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री प्रेम कुमार सुमन, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन, श्रीमती पुजा गोयल, सामान्य प्रशासन प्रभारी श्री जयसिंह राजपुत, कर्मचारी नेता श्री रामचन्द्र कोरट श्री रमेश रघुवंशी, डॉ. पवन व्यास, श्री संदीप कलोसिया, श्री नितीन मुसले, श्री मनसुख मेहरवाल, श्री शैलेष नागर, श्री चंदगीराम टांकले सहित निगम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।