top header advertisement
Home - उज्जैन << महापौर श्री मुकेश टटवाल ने किया निगम मुख्यालय एवं झोन कार्यालय का औचक निरीक्षण अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ सूचनापत्र जारी किये जाने के दिये निर्देश

महापौर श्री मुकेश टटवाल ने किया निगम मुख्यालय एवं झोन कार्यालय का औचक निरीक्षण अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ सूचनापत्र जारी किये जाने के दिये निर्देश


उज्जैन- संपूर्ण प्रदेश में शासकीय कार्यालयों में समय को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 6ः00 तक नियत किया गया है जिसके क्रम में शुक्रवार को महापौर मुकेश टटवाल द्वारा एमआईसी सदस्य श्री अनिल गुप्ता, श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेन्द्र कुंवाल, झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, अपर आयुक्त श्री दिनेश चौरषिया, श्री राधेश्याम मंडलोई, उपायुक्त श्री प्रेम कुमार सुमन, श्री मनोज मौर्य, सहायक आयुक्त श्री प्रदीप सेन के साथ नगर निगम मुख्यालय एवं झोन कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निगम मुख्यालय पहुंच कर प्रत्येक विभाग में का निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों से विभाग अन्तर्गत कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त कर उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई। जिन विभागों में कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
महापौर श्री टटवाल द्वारा निगम मुख्यालय के निरीक्षण से पूर्व झोन क्र. 3, 4 एवं 5 का निरीक्षण भी किया जाकर झोन में पदस्थ कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त की तथा उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई। उपस्थिति रजिस्टर की जांच के दौरान पाया गया कि अनेक उपयंत्रियों द्वारा उपस्थिति रजिस्टर पर कई दिनों से हस्ताक्षर नहीं किये गए है। आपने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अनुपस्थित उपयंत्रियों एवं कर्मचारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये जाने साथ ही अनुपस्थित दिनांकों के वेतन कटौता किये जाने की कार्यवाही की जाए।

Leave a reply