top header advertisement
Home - उज्जैन << नगर निगम सभापति श्रीमती यादव ने होमगार्ड लाइन में बाढ़ की पूर्व तैयारियों का लिया जायजा लेकर इमरजेंसी ऑपरेटिंग सेन्टर का उद्घाटन किया

नगर निगम सभापति श्रीमती यादव ने होमगार्ड लाइन में बाढ़ की पूर्व तैयारियों का लिया जायजा लेकर इमरजेंसी ऑपरेटिंग सेन्टर का उद्घाटन किया


उज्जैन- सभापति श्रीमती कलावती यादव द्वारा निरीक्षण एवं उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान
सम्बोधित कर होमगार्ड एवं एडीईआरएफ टीम उज्जैन के द्वारा 2023 में किये गये बचाव कार्यों की सराहना
की और कहा कि होमगार्ड के जवान न्यूनतम सुविधाओं के साथ भी विषम परिस्थितियों में अपनी जान की
परवाह किये बिना जोखिम भरे कार्य करते हैं। किसी भी आपदा की स्थिति में व्यक्ति की मदद हेतु पहुंचने
वाला प्रथम व्यक्ति होमगार्ड का जवान होता है, जो होमगार्ड जवान के लिये गर्व की बात है। सभापति ने
कहा की आपके द्वारा उठाई गई समस्त मांगे न्यासंगत हैं और मैं आपको भरोसा दिलाती हूँ कि मैं आपके
प्रतिनिधि के तौर पर आपकी मांगों को मुख्यमंत्री तक अवश्य पहुंचाऊंगी और यथा संभव पूर्ण कराने का
प्रयास भी करूंगी।
आगामी मानसून व वर्षा ऋतु के दौरान जिले में बाढ प्रबंधन की तैयारियों का निरीक्षण करने के
लिये नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने 28 जून को उज्जैन होमगार्ड कार्यालय में निरीक्षण
किया।

Leave a reply