बाढ़ आपदा को लेकर होमगार्ड विभाग ने तैयारी कर ली है, इमरजेंसी ऑपरेटिंग सेंटर की भी शुरुआत की गई
उज्जैन- बाढ़ आपदा को लेकर होमगार्ड विभाग ने तैयारी कर ली है। शुक्रवार से इमरजेंसी ऑपरेटिंग सेंटर की भी शुरुआत की गई। होमगार्ड जवान व वालंटियर कैसे बाढ़ के दौरान रेस्क्यू कार्य में जुटेंगे, ये भी जानकारी जवानों द्वारा दी गई। होमगार्ड लाइन में बाढ़ आपदा तैयारी को लेकर ईओसी अर्थात इमरजेंसी ऑपरेटिंग सेंटर का शुभारंभ निगम सभापति कलावती यादव द्वारा किया गया।