top header advertisement
Home - उज्जैन << नागदा में नपा निशुल्क चला रही ई-लाइब्रेरी:स्टूडेंट्स की मांग पर 1 लाख की किताबें आई, ग्रामीण क्षेत्रों से पढ़ने आ रहे युवा

नागदा में नपा निशुल्क चला रही ई-लाइब्रेरी:स्टूडेंट्स की मांग पर 1 लाख की किताबें आई, ग्रामीण क्षेत्रों से पढ़ने आ रहे युवा


नागदा नगरपालिका निशुल्क ई-लाइब्रेरी का संचालन कर रही है। इसमें नागदा, महिदपुर, खाचरौद, आलोट सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों युवा पढ़ने के लिए आ रहे हैं।

ई-लाइब्रेरी में 14 कंप्यूटर लगे हैं। यहां पर प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें भी उपलब्ध हैं।

शाखा प्रभारी राकेश पवार में बताया कि नपा ने निशुल्क इंटरनेट के साथ मेंटेनेंस और कर्मचारियों की व्यवस्था की है। यहां प्रतिदिन पढ़ने आने वाले विद्यार्थियों की मांग के अनुरुप नपा पुस्तकें उपलब्ध कराती है। आचार संहिता से पहले 1 लाख रुपए की पुस्तकें मंगवाई गईं थीं। अब फिर विद्यार्थियों कि मांग पर और पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक दोनों लाइब्रेरी संचालित होती है। शुक्रवार को नगरपालिका उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने पार्षद दल के साथ लाइब्रेरी का दौरा किया। यहां पढ़ रहे विद्यार्थियों से चर्चा कर सुझाव लिए। जिसमें विद्यार्थियों के लिए भोजन करने के लिए व्यवस्थित स्थान उपलब्ध कराने सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराने का विश्वास उन्होंने दिलाया है।

Leave a reply