top header advertisement
Home - उज्जैन << भारत विकास परिषद सांदीपनि शाखा का स्वास्थ्य शिविर कल

भारत विकास परिषद सांदीपनि शाखा का स्वास्थ्य शिविर कल


उज्जैन | भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश की जयंती के अवसर पर भारत विकास परिषद सांदीपनि शाखा द्वारा 30 जून को हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज धर्मशाला नगरकोट माता मंदिर मार्ग पर सुबह 10 से 1 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव करेंगी। शिविर में ख्यात नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके जैथलिया, जनरल फिजिशियन डॉ. रजनीश जैन एवं डॉ. सुभाष मुजूमदार द्वारा मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करके दवाइयां वितरित की जाएगी। मुरलीधर कृपा मेमोरियल नेत्र चिकित्सालय मक्सी के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नेत्र परीक्षण कर नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा और दवाइयां दी जाएगी। शासकीय चिकित्सालय के सहयोग से मरीजों का एनीमिया परीक्षण (रक्त की कमी के परीक्षण के लिए हीमोग्लोबिन टेस्ट) का परीक्षण कर रक्त अल्पता ग्रस्त मरीजों का जिला चिकित्सालय के माध्यम से नि:शुल्क इलाज किया जाएगा।

Leave a reply