top header advertisement
Home - उज्जैन << पीएचई कार्यालय से सेवानिवृत्त 16 कर्मियों का किया सम्मान

पीएचई कार्यालय से सेवानिवृत्त 16 कर्मियों का किया सम्मान


उज्जैन | निगम मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित सेवानिवृत्त कर्मचारी सम्मान समारोह में नगर निगम एवं पीएचई कार्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे 18 में से उपस्थित 16 सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान किया गया। कर्मचारियों का सम्मान महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव और नेता प्रतिपक्ष रवि राय द्वारा शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर किया गया। संचालन सहायक आयुक्त प्रदीप सेन ने िकया।

सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी सरिता शर्मा, चंदगीराम पिता कन्हैयालाल, अशोक पिता सीताराम, श्रीरामसिंह पिता गंगाराम, विमलाबाई पति राधेश्याम, शांतिबाई पति नत्थुलाल, शरीफ पिता चांद, सुरेश भृत्य, गजराज पिता गोवर्धनसिंह, बनेसिंह पिता नानाजी, जावेद एजाज, मो. कुरैशी उपयंत्री, राजेश पिता मदनलाल, अशोक पिता छोटेलाल, कमलकिशोर पिता रामचंद्र, नरेंद्र पिता बालचंद्र जैन, रणछोड़ पिता भंवरलाल, रोडूमल पिता भंवरलाल हेल्पर, सिराज पिता पीर मोहम्मद का सम्मान किया गया।

Leave a reply