top header advertisement
Home - उज्जैन << नृत्य कार्यशाला : भाभी, नानी और दादियों ने दी नृत्य प्रस्तुति

नृत्य कार्यशाला : भाभी, नानी और दादियों ने दी नृत्य प्रस्तुति


उज्जैन | पद्मावती महिला मंडल एवं ओमकार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान द्वारा आयोजित दादी नानी नृत्य कार्यशाला 2.0 का समापन देवास रोड स्थित शर्मा परिसर में समारोहपूर्वक हुआ। इसमें सभी भाभी, नानी और दादियों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुतियां दी। उनके उत्साह को देखकर बिल्कुल नहीं लगा कि वे नानी और दादी हैं। समारोह में नगर निगम सभापति कलावती यादव, डॉ. सतिंदर कौर सलूजा व डॉ. अनिता चौधरी के आतिथ्य में नृत्य प्रशिक्षक मीना जैन का सम्मान व सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। समापन कार्यक्रम में उज्जैन के सभी दिगंबर जैन महिला मंडल अध्यक्ष, सचिव व पद्मावती महिला मंडल की अध्यक्ष नीलम पांड्या, सचिव मेघा सेठी, कोषाध्यक्ष श्वेता लुहाड़िया, ओमकार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान की अध्यक्षा प्रीति गुप्ता व सचिव भूषण जैन उपस्थित थे। संचालन नीलम लुहाड़िया ने किया। आभार मंडल सचिव मेघा सेठी ने माना।

Leave a reply