अमृता ने राज्य स्तरीय तैराकी स्पर्धा में जीता ब्रांज मेडल
उज्जैन | मप्र ट्रायलथॉन एसोसिएशन द्वारा इंदौर में आयोजित 28वीं तैराकी स्पर्धा में बालिका अमृता पिता विशाल जादौन ने ब्रांज मेडल जीता। पिता विशाल ने बताया अमृता अभी कक्षा 5वीं में पढ़ती है व नेशनल स्पर्धा में जाने के लिए अभी उम्र दो साल कम है। उसने 200 मीटर स्वीमिंग व एक किलोमीटर रनिंग में यह उपलब्धि हासिल की है।