विधवा, तलाकशुदा परिचय सम्मेलन आज
उज्जैन | सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी द्वारा चौथा ऑल इंडिया विधवा, तलाकशुदा परिचय सम्मेलन शनिवार को सांवराखेड़ी स्थित निजी गार्डन में आयोजित किया जाएगा। सोसायटी के संयोजक हाजी शेरू राइन व अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने बताया आयोजन शिक्षाविद मसूदा हमीदुल हसन एवं नौशाबा हादी की स्मृति में सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक होगा। संरक्षक सैयद आबिद अली मीर व मार्गदर्शक मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने बताया संस्था द्वारा विधवा विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए निःशुल्क परिचय सम्मेलन रखा है। इच्छुक व्यक्ति आयोजन के दौरान भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।