बाढ़ को लेकर तैयारी:इमरजेंसी ऑपरेटिंग सेंटर की शुरुआत, होमगार्ड लाइन में निगम सभापति ने आपदा उपकरण देखे, जवानों ने रेस्क्यू की जानकारी दी
होमगार्ड विभाग ने बाढ़ आपदा को लेकर तैयारी की है, जिसे लेकर शुक्रवार से इमरजेंसी ऑपरेटिंग सेंटर की भी शुरुआत हो गई। होमगार्ड जवान व वालंटियर कैसे बाढ़ के दौरान रेस्क्यू कार्य में जुटेंगे, ये भी जवानों ने बताया। शुक्रवार को होमगार्ड लाइन में बाढ़ आपदा तैयारी को लेकर ईओसी अर्थात इमरजेंसी ऑपरेटिंग सेंटर का शुभारंभ निगम सभापति कलावती यादव ने किया। इस दौरान पार्षद दुर्गा शक्ति सिंह, निर्मला परमार भी मौजूद रहीं। संभागीय सेनानी रोहिताश पाठक व जिला सेनानी संतोषकुमार जाट ने तैयारी के बारे में जानकारी दी। बताया कि राहत व बचाव कार्य के लिए शहरी व ग्रामीण स्तर पर 9 डीआरसी स्थापित किए हैं। जिलास्तर पर 3 क्यूआरटी व दो रिजर्व टीमें गठित की गई। 300 आपदा मित्र बनाए गए हैं, जो बाढ़ के चलते बचाव व राहत कार्य में मदद करेंगे।
प्लाटून कमांडर हेमलता पाटीदार ने पिछले साल बाढ़ के दौरान होमगार्ड व एसडीईआरएफ द्वारा ग्रामीण इलाकों में किए रेस्क्यू कार्य की जानकारी दी। बताया कि किस तरह जोखिम के बीच बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया व सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया था। निगम सभापति व अन्य को होमगार्ड जवानों ने बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारी व उपकरणों के बारे भी बताया। आभार प्लाटून कमांडर रूबी यादव ने माना। कमांडेंट जाट ने इस दौरान शिप्रा नदी के घाटों पर एक साल में 85 लोगों की जान बचाने संबंधी जानकारी से भी अवगत कराया।