टेंडर में लेटलतीफी:देवासगेट बस स्टैंड जर्जर हालत में, दो बार छज्जा गिरा, दो श्रद्धालु भी हो चुके हैं घायल
शहर में रोजाना लाखों की संख्या में यात्री आते हैं, जिनमें से कई यात्रियों को आसरा देवासगेट स्थित बस स्टैंड का यहां भवन है लेकिन इस भवन की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि इस भवन का छज्जा पहली बारिश भी बर्दाश्त नहीं कर पाया। भवन पूरी तरह से जर्जर हो रहा है, छत्त गिरने की अवस्था में है, दीवारें टूट रही है, कई जगहों से छत्त गिर रही है। साथ ही इसके चलते गंदगी का भी जमावड़ा है।
इस भवन में यात्री प्रतीक्षालय के साथ कई दुकानें और निगम का रैनबसेरा भी बना हुआ है, जिसके चलते कई यात्री यहां से रोजाना गुजरते हैं, विश्राम करते हैं व रैनबसेरा में सोने भी आते हैं। रैनबसेरा के दो कमरों का छज्जा अब तक गिर चुका है, जिसके चलते कुछ महीने पहले सोते समय दो श्रद्धालुओं पर छज्जा गिरने से वे घायल हो गए थे और इसके उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा था। बारिश के समय इस भवन की बुनियाद पर भरोसा करना मुश्किल है। अगर जल्द इसे लेकर कोई योजना नहीं बनाई तो यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका है।
सावन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस ओर ध्यान देना जरूरी