top header advertisement
Home - उज्जैन << डेढ़ साल में काम को पूरा करने का लक्ष्य

डेढ़ साल में काम को पूरा करने का लक्ष्य


छत्रीचौक गोपाल मंदिर क्षेत्र स्थित रीगल सिनेमा के स्थान पर नगर निगम का प्रस्तावित डेवलमेंट प्लान सामने आया है। इसके लिए तैयार की गई ड्राइंग के हिसाब से रीगल सिनेमा को तोड़कर यहां दो मंजिला पट्टी में ऊपर-नीचे दुकानें निकाली जाएंगी। बेसमेंट में वाहनों के लिए पार्किंग रहेगी और बाकी के अधिकांश क्षेत्र को एल टाइप में ओपन रखा जाएगा।

इसके पीछे तर्क ये कि पुराने शहर का व्यापारिक व परंपरागत क्षेत्र हैं। यहां तीज-त्याेहारों, शादी-ब्याह के सीजन में भीड़ का दबाव रहता है। इसके अलावा महाकाल सवारी, पंचक्रोशी, जन्माष्टमी, कार्तिक मेला व सिंहस्थ आदि आयोजनों के दौरान भी जनता खूब आती है। ऐसे में प्लानिंग में रीगल सिनेमा के अधिकांश हिस्से को (गोपाल मंदिर के सामने व पटनी बाजार की तरफ एल टाइप में) ओपन रखा है, ताकि जनता को उक्त अवसरों पर खड़े रहने में सुविधा हो सके और भीड़ प्रबंधन में मदद मिले। हालांकि ड्राइंग में सिनेमा के सामने रोड क्राॅस करके भांग घोटे के सामने वाली पट्टी को भी प्लानिंग में शामिल किया है। इसमें भी ओपन एरिया डेवलप करना दर्शाया गया है।

ऐसे में यहां ये ध्यान देना होगा कि उक्त क्षेत्र में भीड़ का काफी दबाव रहता है, लिहाजा रोड (आवागमन) के लिए भी पर्याप्त जगह रखना ही होगी।

Leave a reply