top header advertisement
Home - उज्जैन << व्यापारी का मोबाइल हैक:खाते से निकाले 35 हजार रुपए, थाने में दिया आवेदन

व्यापारी का मोबाइल हैक:खाते से निकाले 35 हजार रुपए, थाने में दिया आवेदन


नागदा के एक व्यापारी के मोबाइल को हैक कर 35 हजार रुपए अन्य खाते में ट्रांसफ़र करा लिए। व्यापारी को जैसे ही पता चला बैंक जाकर खाते को होल्ड करवा दिया।

मनोज सायकल के संचालक योगेश पिता भोजराज दासवानी का बचत खाता आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शाखा नागदा में संचालित है। थाने में दिए आवेदन में व्यापारी ने बताया कि किसी अज्ञात ने मोबाइल हैक कर मेरे बैंक खाते से करीब 35 हजार रुपए निकाल लिए।

शुक्रवार शाम 4 बजे के करीब मेरे मोबाइल पर अचानक दो-तीन ओटीपी आए। इसके बाद बैंक के कस्टमर केयर से फोन आया कि आपके खाते से ट्रांक्जेशन हो रहे हैं, जब मैं बैंक गया तब स्टेटमेंट से पता चला कि किसी ने मेरे मोबाइल को हैक कर लिया है और अलग-अलग ट्रांक्जेशन करते हुए करीब 35 हजार रुपए मेरे खाते से निकाल लिए हैं। पुलिस ने आवेदन लेकर मामले को जांच में लिया है।

Leave a reply