top header advertisement
Home - उज्जैन << शासकीय अमला एवं बैंकर्स आपसी समन्वय के साथ शासन की योजनाओं के लक्ष्य की पूर्ति करें -कलेक्टर श्री सिंह बैंकों की डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न

शासकीय अमला एवं बैंकर्स आपसी समन्वय के साथ शासन की योजनाओं के लक्ष्य की पूर्ति करें -कलेक्टर श्री सिंह बैंकों की डीएलसीसी की बैठक सम्पन्न


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रशासनिक संकुल भवन के
सभागृह में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति [DLCC] की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीना एवं एजीएम आरबीआई श्री राम नागर उपस्थित थे। बैठक में
शासन की विभिन्न योजनाओं के विषय में समीक्षा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम योजना,
उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया, पीएएमएफएमई,
मछली पालन, डेयरी, पशुपालन योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ.भीमराव अंबेडकर आर्थिक
कल्याण योजना, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना एवं
आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह, डे-एनयूएलएम सहित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के द्वारा बैंक को निर्देश दिए कि समय के साथ जिले के
शासकीय ऋण योजनाओं के लक्ष्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाये। आरआरसी वसूली
प्रशासन के माध्यम से करवाने हेतु सभी बैंकर्स को कलेक्टर द्वारा आश्वस्त किया गया एवं भारत सरकार
की सोशल सिक्योरिटी योजना जो बीमा से संबंधित है, इस हेतु सभी पॉलिसी को समग्र आईडी से जोड़ने
हेतु प्रस्ताव मांगे। इसी क्रम में  वित्तीय साक्षरता पर भी प्रकाश डाला गया। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री
बलराम बैरागी ने सभी सरकारी योजनाओं के लक्ष्यों को पूर्ण कर खाताधारकों को जीवन ज्योति बीमा
योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जाए। सभी हितग्राहियों को अप्रिय
घटना होने पर इसका लाभ मिल सके, यह सुनिश्चित करने हेतु समस्त बैंकर्स से कहा। डीपीएम श्री अमित
बृजवानी ने एनआरएलएम के लक्ष्य को पूरा करने हेतु अनुरोध किया। बैठक में जीएम डीआईसी श्री अतुल
बाजपाई, डीपीएम एनआरएलएम श्री अमित बृजवानी,  डीडीएम नाबार्ड के द्वारा प्री-पीएलपी लॉन्च की गई।
आरएमएम पीजीबी श्रीमती कविता चौहान, डीडीएम नाबार्ड श्री नागेश चौरसिया, आरएमएसबीआई श्री मिश्रा,
उप संचालक पशु चिकत्सा श्री एमएल परमार, सहायक संचालक मत्स्य श्रीमती विनीता गौतम, उप संचालक
कृषि श्री आरपीएस नायक, उप संचालक उद्यानिकी श्री कनेल, आरसेटी निदेशक, अग्रणी जिला प्रबंधक
कार्यालय सहायक श्रीमती सरिता वैश्य, श्रीमती कविता पंवार, श्री राजेंद्र गेहलोत तथा जिले की सभी बैंकों के
समन्वयक अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के अन्त में आभार श्री अजय शंकर सिंह के
द्वारा प्रकट किया गया।

Leave a reply