सन्त रविदास स्वरोजगार योजना और डॉ.भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में ऋण हेतु लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति दिसम्बर तक कार्यवाही करने के निर्देश
उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बैंक ऑफ इण्डिया के जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं
क्षेत्रीय प्रबंधक/जिला समन्वयक को निर्देश दिया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में संचालित सन्त रविदास स्वरोजगार
योजना एवं डॉ.भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना अन्तर्गत लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति दिसम्बर माह तक कर
प्रकरणों में स्वीकृत/वितरण करने की कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु सन्त रविदास स्वरोजगार योजना अन्तर्गत एक लाख से 50
लाख रुपये तक के ऋण वितरण पर पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान सात वर्षों तक तथा डॉ.भीमराव अंबेडकर आर्थिक
कल्याण योजना में 10 हजार से एक लाख रुपये तक के ऋण पर सात प्रतिशत ब्याज अनुदान पांच वर्षों तक दिये
जाने के साथ ही दोनों योजनाओं में गारंटी शुल्क भी दिये जाने का प्रावधान है।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैंक शाखाओं को योजनाओं का
लक्ष्य प्रदाय किया है। लक्ष्य पूर्ति हेतु बैंक शाखा द्वारा लक्ष्य में 50 प्रतिशत हितग्राहियों का चयन करते हुए samast
पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्राथमिकता से दर्ज करने के साथ ही मुद्रा योजना अन्तर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के
लाभांवित हितग्राहियों के प्रकरण उक्त योजना में पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।