आमजन को आकाशीय बिजली/वज्रपात से बचाव हेतु सुझाव
उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल ने आमजन को
आकाशीय बिजली/वज्रपात आदि प्राकृतिक आपदाओं से बचाव हेतु सुझाव दिये हैं।
वज्रपात आपको किस प्रकार प्रभावित कर सकता
1.Conteet Strike- वज्रपात पीडित को सीधे स्ट्राइक कर सकता है। यह स्थिति अत्यंत घातक होता है।
2.Contact Injury- यह तब होता है जब बिजली किसी वस्तु, कार या धातु के खंभे से टकराती है जिससे
पीड़ित व्यक्ति स्पर्श कर रहा होता है। ऐसी स्थिति में पीड़ित व्यक्ति गभीर रूप से घायल हो सकता है।
3.Side Flash- यह तब होता है जब बिजली छिटक जाती है या किसी वस्तु से टकरा जाती है जैसे कि
पीड़ित व्यक्ति पर खंबा आदि गिर जाये।
4.Ground CarreiMr- जब बिजली पीडि़त के पास जमीन से टकराती है और करंट जमीन से होकर पीडि़त
को स्ट्राइक करता है।
5.Streamer- जब बिजली/वज्रपात हवा को चार्ज कर देता है तो ऊर्जा प्रभाव या स्ट्रीमर जमीन के पास की
वस्तुओं से उपर की ओर आ सकते है। कभी-कभी ये स्ट्रीमर लोगों के माध्यम से ऊपर की ओर जाते है
जिससे पीड़ितों को नुकसान होता है।
6.blast Injuries- बिजली के विस्फोट प्रभाव के कारण पीड़ित व्यक्ति उस स्थल से दूर तक फैंका जा
सकता है, इस कारण उसे गहरी घोट पहुँच सकती है।